Enquiry Now



विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य

- सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल से पत्रिका की बातचीत

 रियल एस्टेट, एजुकेशन के क्षेत्र में एक ब्रांड बन चुके 'द सेज ग्रुप' अब हॉस्पिटल के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है। ग्रुप द्वारा स्कूल एजुकेशन के अलावा यूनिवर्सिटी भी संचालित हो रही है। सेन्ट्रल इंडिया की इस अग्रणी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के फैकल्टी योगदान दे रहे हैं। ग्रुप का उद्देश्य विद्यार्थियों का बौद्घिक विकास कर उन्हें इस योग्य बनाना है कि वे कॉलेज से निकलकर सीधे जॉब करने पहुंचे। इसके लिए ग्रुप द्वारा गांव-गांव तक कैंपेन चलाए जाते हैं। सेज यूनिवर्सिटी हायर एजुकेशन में कई मानकों पर देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बना चुकी है। इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम, रिसर्च आधारित टीचिंग-लर्निंग पद्धति, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड अनुसार एकेडेमिक्स, स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार शिक्षण- प्रशिक्षण के कारण यूनिवर्सिटी को शिक्षाविदों, स्टूडेंट्स व अभिभावकों के मध्य एक उत्कृष्ट संस्थान बनाते हंै। भविष्य में और भी तैयारी ग्रुप द्वारा की जा रही है, इसे लेकर 'पत्रिका' ने द सेज ग्रुप के सीएमडी एवं सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल से चर्चा की -

 

  • शिक्षा के क्षेत्र में बीते दो दशक से हैं। किस तरह का बदलाव किया जा रहा है?
    हमने हमेशा समय की मांग और जरूरतों के हिसाब से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव किया है। आज हमारे ग्रुप की यूनिवर्सिटी सेंट्रल इंडिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी बन चुकी है। इसका कारण विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास पर हमारा जोर रहता है। हम गांव-गांव जाकर 'सेज शिक्षा आपके द्वार' कैंपेन चलाते हैं। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, भोपाल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स को तो कई राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध संस्थानों ने अवाड्र्स भी दिए हैं।

  • प्लेसमेंट को लेकर क्या योजनाएं रहती हैं?
    हमारे यहां इस तरह के कोर्स चलाए जाते हैं कि यहां से निकलकर विद्यार्थी जॉब के लिए कहीं परेशान नहीं हो। यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट प्रोग्राम पास आउट स्टूडेंट्स आज दुनिया के कई मल्टीनेशनल संस्थानों में अपना करियर बना रहे हैं। कई स्टार्टअप व बिजनेस में अपना करियर बना रहे हंै। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल, इंडस्ट्री रेडी लर्निंग व एक्सपोजर के लिए सेज ने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान से अनुबंध किया है। सेज इंदौर व भोपाल आज देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बना चुकी हैं।

  • किसी विदेशी संस्थान से भी जुड़े हैं क्या?
    हां, सेज यूनिवर्सिटी ने विश्व प्रसिद्व बिजनेस स्कूल हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाइन से अनुबंध किया है जिसका लाभ यूनिवर्सिटी के छात्र, एलुमनाई व फैकल्टी मेंबर्स ले सकते हंै। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के एडवांस डिजिटल लर्निंग व टीचिंग सिस्टम को विश्व प्रसिद्ध रेटिंग एजेंसी क्यूएस आईजीयूएजीई ने सर्टिफिकेट दिया है। देश की प्रतिष्ठित संस्था एसोचैम द्वारा सेज यूनिवर्सिटी को एकडेमिक एक्सीलेंस व रिसर्च क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। सेज ग्रुप ने नई शिक्षा नीति से प्रेरित पाठ्यक्रमों के माध्यम से बेहतर शिक्षा का संकल्प लिया है।

  • कुछ प्रमुख कोर्सेस जो यूनिवर्सिटी में चलाए जाते हैं?
    यूनिवर्सिटी द्वारा एडवांस कंप्यूटिंग, एग्रीकल्चर, आट्र्स एंड हुमानिटीज, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, डिजाइन, जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, परफार्मिंग आट्र्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर एप्लिकेशन्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे प्रमुख कोर्सेस चलाए जाते हैं। यूनिवर्सिटी का विशाल मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, हाई-टेक लैब्स, एडवांस करिकुलम, स्टूडेंट फैसिलिटी, प्लेसमेंट के कारण सेज यूनिवर्सिटी आज छात्रों की पहली पसंद है।

  • - सेज इंटरनेशनल स्कूल के बारे में भी बताएं?
    सेज ग्रुप का सेज इंटरनेशनल स्कूल आज भोपाल संभाग के अग्रणी स्कूलों में अपना स्थान रखता है। सेज इंटरनेशनल स्कूल के भोपाल शहर में अयोध्या बायपास व दानिश कुंज कोलर में शाखा है। स्कूल को कई प्रतिष्ठित एजेंसी, मीडिया हाउस ने एजुकेशन में इनोवेशन व स्टूडेंट फैसिलिटीज के लिए अवार्ड दिए है। सिलिकॉन इंडिया एजुकेशन के द्वारा स्कूल को टॉप 10 मोस्ट प्रोमिसिंग इंटरनेशनल स्कूल 2020 की सूची में नामांकित किया गया है। एसोचैम द्वारा सेज इंटरनेशनल स्कूल को एडवांस शिक्षण पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया है। एक प्रतिष्ठित मैगजीन एजुकेशन वल्र्ड द्वारा किए गए एक सर्वे में सेज इंटरनेशनल स्कूल को बेस्ट टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन स्कूल केटेगरी में प्रथम स्थान दिया है।

  • - इस समय परफार्मिंग आट्र्स पर भी ज्यादा जोर है?
    परफार्मिंग आट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए सेज ग्रुप ने टीम से साथ संसाधन भी तैयार
    किए है। इसके लिए कम्पलीट स्टूडियो है।

सेज ग्रुप का हॉस्पिटल भी

 

सेज ग्रुप का राजधानी में जल्द ही माय सेज हॉस्पिटल भी खुलने वाला है। यह हॉस्पिटल सेन्ट्रल इंडिया का बेहतरीन हॉस्पिटल होगा जिसमें 350 बेड होंगे और मरीजों को यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। यह एक मल्टी स्पेशियलिटी एवं शहर का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। इसके लिए एक बड़े ग्रुप के साथ अनुबंध किया है। हॉस्पिटल ई-8 एक्सटेंशन के पास खुलेगा।

 

Source : Patrika 25 March 2022