Enquiry Now



सेज ग्रुप के सीएमडी को फोर्ब्स ​​​​इंडिया ने किया फीचर:एजुकेशन के क्षेत्र में योगदान के लिए इंजी. संजीव अग्रवाल पर की कवर स्टोरी

विश्व की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स इंडिया के फीचर डिवीजन मारकुई ने अपने मार्च 2021 के अंक में देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तित्व को फीचर किया है। मध्य प्रदेश के सेज ग्रुप के सीएमडी व सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल पर मैगजीन ने मार्च के अंक में कवर स्टोरी की है, जो प्रदेश और भोपाल के लिए गौरव का विषय है।

इंजी अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। अभी हाल ही में इंजी. अग्रवाल को देश के सबसे बड़े अंग्रेजी मीडिया ग्रुप द टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सेंट्रल इंडिया में एजुकेशन में कार्यों के लिए टाइम्स मैन ऑफ द ईयर 2020 से सम्मानित किया था।

सेज ग्रुप एजुकेशन के क्षेत्र में करीब दो दशक से सेंट्रल इंडिया में एक प्रतिष्ठित नाम है। वर्तमान समय में दो अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी, पांच टॉप कॉलेज, दो सीबीएससी स्कूल के साथ सेज ग्रुप सेंट्रल इंडिया में लीडर की भूमिका निभा रहा है। स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर का एक्सपोजर देने के लिए सेज समूह ने विश्व के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ऑनलाइन व कई टॉप संस्थान से अनुबंध किया है। सेज ग्रुप में लगभग 18 हजार से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, 40 हजार से अधिक पास आउट विद्यार्थी जॉब व बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं।

इंजी. अग्रवाल के नेतृत्व में सेज समूह के एजुकेशन इंस्टीटूट्स को इनोवेशन, रिसर्च, एकेडमिक व टीचिंग-लर्निंग के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स मिल चुके हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति के अनुसार एजुकेशन के एरिया में रिसर्च व इनोवेशन आधारित परिवेश निर्मित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल, इंदौर व सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में नए सत्र में प्रवेश शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए सेज एंट्रेंस एग्जाम (SEE 2021) में रजिस्ट्रेशन व पास करना अनिवार्य है। मेधावी छात्रों के लिए यहां स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।

इंजी. संजीव अग्रवाल ने कहा कि सेज ग्रुप शिक्षा, कंस्ट्रक्शन, पावर क्षेत्र के बाद अब हेल्थकेयर सर्विसेज व एजुकेशन में पदार्पण कर रहा है। बहुत जल्द मध्य प्रदेश को 250 से ज्यादा बेड वाला एक मॉडर्न, मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नर्सिंग व मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी।